अब तक 2 हजार 657 मामले: ऑपरेशन मरकज को अंजाम देने वाले 14 पुलिसकर्मी क्वारैंटाइन, इनके संक्रमित होने की आशंका
नई दिल्ली. निजामुद्दीन में मरकज से तब्लीगी जमात के लोगों को निकालने के ऑपरेशन में लगे जवानों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन जवानों की संख्या 14 है। इनके संक्रमित होने की आशंका है। इसलिए यह ऐहतियाती कदम उठाया गया है। जवान 30 और 31 मार्च को मरकज की इमारत में ठहरे दो हजार लोग…